पौड़ी जिले से खिर्सू में एक विदेशी पर्यटक की बाइक रपट गई। जिस कारण उसके सिर पर गंभीर चोट आई है। एयरलिफ्ट कर घायल को एम्स ऋषिकेश में भर्ती करवाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक खिर्सू में आज दोपहर को एक विदेशी पर्यटक की बाइक रपटने से उसके सिर पर गंभीर चोट लग गई। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बचाव एवं सुरक्षा हेतु त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को घटना की जानकारी दी।
ऑस्ट्रेलिया निवासी है पर्यटक
रविवार को ऑस्ट्रेलिया के मार्को केस्परी व कनाडा के फेड रिर्चट्स खिर्सू घूमने आए थे। सोमवार को दोनों बाइक से लौट रहे थे। खिर्सू में पाले में अचानक उनकी बाइक रपट गई, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के मार्को केस्परी (60) के सिर पर गंभीर चोट लग गई। घायल सीएसचसी में भर्ती किया गया। इसके बाद घायल मार्को को जीआईसी खिर्सू के खेल मैदान से एयर लिफ्ट से एम्स ऋषिकेश भेजा गया। डीएम ने बताया कि एयर लिफ्ट टीम में डॉ. भानुप्रिया को भी भेजा गया है।